ये जीवन तो है अनमोल साथियों
करना है बड़ा कुछ काम हमें
यह समय तो है अनमोल साथियों
इसका दामन लेना है थाम हमें
ईश्वर ने दिया अनमोल ये जीवन
न बनाना है इसे नाकाम हमें
न घबरान दुःख संकट से कभी
उसका करना है बखान हमें
छंट जाए दुःख के बादल जब भी
तब छू लेना है आसमान हमें
No comments:
Post a Comment