Friday, December 7, 2012

कल फिर तेरा अक्स देखा मैने एक हसीना में
दिल की बात जुबान पे आ गई पहले की तरहा 

जब आँख खुली तो तेरी परछाई मिली उस नाजनीना में 
तुम क्या बिछरे,

दिल दस्तक दे रहा है दिल पे 
तुम जैसी एक हसीना के 

ऐसा लगता है वो तुम ही हो, 
बस तुम, 

जरा बताओ ! क्या तुम फिर मिलोगी 
परछाई बनकर उस नाजनीना में ?


गुलाब की पंखुरियो जैसी तेरी होंटो की लाली
तेरे दो नैनो में लिपटा बन के काजल काली

तू जिधर देखे मै उधर मिलू
जैसे बगिया में माली

तू सुन्दरता की मूरत है,
जिसके तन मन में प्यार है खाली

तेरी जुल्फों में लिपटकर,
मांगू  तुमसे खुशाहाल़ी

आ तुझको मई सैर करा दू
जरा दिखा दू जन्नत की हरियाली


चमकते चाँद को देखा था
जो कहीं गूम हो गया है

कुसूर मेरी आँखों का है
जो तेरा अक्स ढू न्ढ रहा है

चाँद तो चाँद है तेरा अक्स हो नहीं सकता
ये जालिम दिल ही ऐसा है

जिसे तेरा अक्स कही और दिख गया है
जिसमे तेरा अक्स दिख रहा है

उसका दिल एक तितली की तरह है
जिसका ठिकाना बार बार बदल रहा है

क्योकि ये उसकी फितरत में शामिल हो गया है
तू कभी ऐसी न थी,
जाने तेरे दिल आलम ऐसा क्यों हो गया है






Saturday, October 27, 2012

याराना

मेरा याराना है तुमसे बड़ा पुराना ...
तुम्हे याद हो के न याद हो ...

वो तुम्ही हो जिसने वादा किया था
हर् जनम में साथ रहने का
तुम्हे याद हो के न याद हो ...

वो झरने के निचे नहाया था हमने ...
तुम्हे याद हो के न याद हो ...

गीत मिलन के गुनगुनाया था हमने ...
तुम्हे याद हो के न याद हो ...



1.

काश तेरे जुल्फ के साए में दिन गुजर जाता ...
शाम होते ही चाँद का दीदार हो जाता ...

2.

खुदा करे आप के चेहरे पे हरदम मुस्कान हो ...
सारी खुसी मिले पुरे सारे अरमान हो ...





Friday, August 31, 2012

ये दुनियां चोर लुटेरों की
मक्कारों की होशियारों की

मेहनतकश की जिंदगी
बन गयी कठिन डगर अंगारों की

जिंदगी एक खिलौना बन गयी
चांदी हुई साहूकारों की

भागमभाग मची है हरसू
चारो ओर अंधियारा है

गैरों का हक   मार मार के
जेब भरी ठेकेदारों की

अन्नाजी तो बोल रहे है
आओ कुछ अच्छा काम करें

लेकिन किसी ने सुध न  ली
इन गूंगी  बहरी सरकारों ने

अब सोये तो सो जाओगे
आओ मिलकर रक्षा करें
हम अपनी अधिकारों की