चमकते चाँद को देखा था
जो कहीं गूम हो गया है
कुसूर मेरी आँखों का है
जो तेरा अक्स ढू न्ढ रहा है
चाँद तो चाँद है तेरा अक्स हो नहीं सकता
ये जालिम दिल ही ऐसा है
जिसे तेरा अक्स कही और दिख गया है
जिसमे तेरा अक्स दिख रहा है
उसका दिल एक तितली की तरह है
जिसका ठिकाना बार बार बदल रहा है
क्योकि ये उसकी फितरत में शामिल हो गया है
तू कभी ऐसी न थी,
जाने तेरे दिल आलम ऐसा क्यों हो गया है
जो कहीं गूम हो गया है
कुसूर मेरी आँखों का है
जो तेरा अक्स ढू न्ढ रहा है
चाँद तो चाँद है तेरा अक्स हो नहीं सकता
ये जालिम दिल ही ऐसा है
जिसे तेरा अक्स कही और दिख गया है
जिसमे तेरा अक्स दिख रहा है
उसका दिल एक तितली की तरह है
जिसका ठिकाना बार बार बदल रहा है
क्योकि ये उसकी फितरत में शामिल हो गया है
तू कभी ऐसी न थी,
जाने तेरे दिल आलम ऐसा क्यों हो गया है
No comments:
Post a Comment