Saturday, October 27, 2012

याराना

मेरा याराना है तुमसे बड़ा पुराना ...
तुम्हे याद हो के न याद हो ...

वो तुम्ही हो जिसने वादा किया था
हर् जनम में साथ रहने का
तुम्हे याद हो के न याद हो ...

वो झरने के निचे नहाया था हमने ...
तुम्हे याद हो के न याद हो ...

गीत मिलन के गुनगुनाया था हमने ...
तुम्हे याद हो के न याद हो ...



No comments:

Post a Comment